# इसमे आपका कारोबार चलेगा नही अपितु दौड़ेगा ।जानिय कैसे

#इसमे आपका कारोबार चलेगा ही नही। दौड़ेगा सिर्फ और सिर्फ कुछ बदलाव के साथ । हमारा जीवन हर समय बदल रहा है। आपको आगे बढने के लिए आपको भी अपने कारोबार मे हर रोज बदलाव करने पढेंगे ।

1.Work smart not hard । यह एक जापानी तकनीक है।आपने काम भी करना है, परन्तु लेबर की तरह नही, अपितु पूरी खुशी के साथ करना है। सबसे पहले आज से ही अपने आप को बदल डालो। सवेरे जल्दी शान्ती से उठो।यह आदत आपने हर रोज डालनी है। अपने भगवान को याद अवश्य करें । हर रोज सैर करने की आदत डाले। अपने पूरे शरीर की सफाई करे, हर दिन ऐसे ही करे। आपके दांत मोती की तरह हर रोज चमकने चाहिए। हर रोज शेव करने की आदत डाले। कभी भी जूते बिना पालिस के मत डाले। हर रोज अपना नाशता अच्छी तरह करें ।जल्दी मे या चिन्ता मे न करें । हर तरह के नशे को अभी छोड दे।

#इसमे रह नियम अकेले सेहत के लिए नही है। आपके कारोबार को भी चमका के रख देंगे ।

अपने कारोबार मे जाने से पहले कभी भी अपने घर से गुस्से मे मत जांय । कभी भी अपनी पत्नी से लड् कर मत जांय । याद रखें कि आपकी धर्म पत्नि आपके घर की लछमी है।इन्हे कभी भी नाराज न करें । कारोबार के अलावा अपने घर के कमरे व हर जगह के सामान को साफ सुथरा करके सही जगह पर रखे। हमेशा ध्यान रखे कि आपके घर का सामान

पूरी तरह से सैट हो। इसी तरह से आपके कारोबार का स्थान भी साफ व सैट हो।

अपने घर के सामान का बीमा अवश्य करा कर रखें । इसी तरह अपने कारोबार के सामान का भी बीमा अवश्य करा कर रखें । इसके अलावा अपने परिवार का मेडिकल बीमा अवश्य करा कर रखे। कुछ राशि अवश्य ही बचत खाते मे रखें । आप के बेचने वाले सामान के रेट सबके लिए एक ही होने चाहिए । हमेशा टाटा, बाटा की तरंह क्वालटी का सामान ही बेचे। अपने कष्टमर को अच्छी से अच्छी सेवा देने की आदत डालें ।

ध्यान रहे कि आपके कारोबार का साईन बोर्ड साफ सुथरा व पढने लायक होना चाहिए ।आपके बैठने का फर्नीचर भी अच्छ होना चाहिए । हर खर्च का पाई पाई का हिसाब रखें । आपके कारोबार मे हर तरह का अनुशासन होना चाहिये । आलस्य को त्याग कर काम करते रहे। किसी की भी चुगली चर्चा कभी न करें ।कभी-कभार अपने वर्कर को जलपान कराते रहे । वर्कर के साथ हमेशा प्यार से बोले । आपके कारोबार का कोई भी निश्चित समय अवश्य होना चाहिए ।

#इसमे आप खाली समय मे यह सोचते रहे कि आपका करोबार दिन रात बढ रहा है । कभी भी माइन्स सोच मन मे न लाये। इन सब बातो को सिर्फ 40 दिन आजमा के देखो ।आपका नया जीवन शुरू हो जायेगा । कारोबार दौडने लगेगा ।

फिर भी अगर आपके कारोबार मे बढोतरी नहीं होती तो आप मुझे कमेन्ट कर सकते है।मेरी सेवा बिलकुल फ्री है। I bring to kind notice of all that I am a good researcher of our sub councious mind. After proper use it, everyone can find every thing in his/her life. For any kind of problems occurred in life, sufferer can contact me every time. My what’s App No. Is 09416856791, mail address

Is ns383578@gmail.com, My name is Naresh Kumar Sharma.I am a Media Influencer, content writer, blogger and U tuber.