#इसमे कांग्रेश का अस्तित्व खतरे में

#इसमे राहुल गाँधी अपनी मम्मी व बहन पिरयनका वाडरा के साथ विदेश चले गये । 7 सितम्बर से योगेन्द्र यादव के साथ भारत छोडो यात्रा शुरू होनी थी। परन्तु गुलाब बनी आजाद ने कांग्रेश पार्टी छोड़ दी है। अब तो भारत जोडने से पहले कांग्रेश जोडने की यात्रा का भी शुभ समय निकालना पडेगा ।

योगेन्द्र यादव का कया होगा ? कांग्रेश अधयकस के लिए फिर नाटक शुरू हो गया है। अशोक गहलोत को बनाने देने की तैयारी थी। परन्तु कांग्रेस के दूसरे नेता चिढ गये और फिर से इस पोस्ट का ताज सोनिया के सिर सजाने की तैयारी चल रही है ।

ऐसा लगता है कि अब इस पार्टी का सफाया ही हो जायेगा । कयो की इस पार्टी मे घर के ही सदस्य बचे है। नेताओं की कमी पढ गयी ।