# जाने कैसे कांग्रेश का अस्तित्व खतरे में है?

आप सब लोग जानते हैं कि राहुल गाँधी एक मामूली मेम्बर आफ Parliament बिना किसी वजह के भारत यात्रा कर रहें हैं । ऊन के साथ काफी तमाशबीन लग जाते हैं । हमारे देश का लाखों, करोडों रूपया उन की सुरक्षा पर खर्च हो चुका है। इस यात्रा से हमारे देश को कया लाभ होगा ? न ही कोई लाभ कांग्रेश को होगा ।

हमारे भारत के सभी लोग एक है। यह उनको कया जोडेगा। राहुल गाँधी अपने आप बता रहे हैं कि उन्हे कहीं भी कोई नफरत नही मिली। तो यह इनसान कौन सी मुहब्बत के बीज बो रहा है। कया यह इनसान हमे अपनी बहनों की kiss करने बारे सिखा रहा है । अपनी इस यात्रा मे इस ना समझ ने अपनी बहन को ऐसा किस किया है जो हमारे देश मे बहनों को नही किया जाता। बहनों को प्यार देने के और भी बहुत से तरीके हैं । इसने भारत देश को कया इटली समझ रखा है। यात्रा मे जो लोग इसके साथ चल रहे हैं कया उन की आँखे नही है। बच्चों को गलत आदतें सिखा रहा है।

हमारे देश की सरकार क्यो एक M.P. के लिए इतना खर्च कर रही है। यह जो मेला उनके साथ चल रहा है इनमे कांग्रेश के अलावा कोई भी वोटर नही है। आटे को लीटर मे तोल रहा है। आबादी को रुपयों मे बता रहा है। कया यह इनसान मन्द बुद्धि है ?

राम मन्दिर बन जाने पर अब यह राम की बाते कर रहा है। कभी बोलता है राम नही शिया राम बोलो। यह सब हमारे विशवास व आस्था का विषय है। कांग्रेश के President को तो बोलने का कुछ भी पता नहीं है। यह पक्की बात है कि इस इनसान यानी राहुल गाँधी ने कांग्रेश पार्टी को खत्म कर दिया है। यह पार्टी एक अच्छी पार्टी थी। अगर कांग्रेश के लोग इस इनसान को नेता समझेंगे तो इस पार्टी का नामो-निशान खत्म हो जायेगा ।

यह इनसान बातें तो किसान व मजदूरों की करता है। परन्तु इस बारें मे इसकी जानकारी कुछ भी नही है। सरकारी पोस्टों पर बैन कांग्रेश पार्टी ने ही लगाया था। भूपेन्द्र हुडा बेरोजगारी की बात करता है इस के समय मे जो पोस्ट निकली थी उसके रिजल्ट की फाइलें इसी की टेबल पर कयो पढी थी उन पोस्ट के रिजल्ट आज तक नही आये। जरा सोचिए रिजल्ट की फाइलें हुडा की टेबल पर कयो गयी । इस इनसान के समय मे अगर किसी को कोई रोजगार मिला तो इसी के इलाके के लोगों को।

कुमारी शीला ने हरियाणा के लिए कया किया वह सबके सामने है। हिमाचल परदेश मे कांग्रेश ने काफी लालच लोगों को दे दिये हैं बिना पैसे के कैसे पूरे करेंगे?

अगर कांग्रेश अपना स्थान इस देश मे बनाया रखना चाहती है तो इस राहुल को बिलकुल कोई बात न करनें दे।

कांग्रेश ने 70 साल से इस देश मे राज किया है इनके वर्कर की फौज काफी है। ये सब 9 साल से बेरोजगार हैं । आने वाले समय मे भी इनको रोजगार मिलना नामुमकिन सा लगता है। अगर गलती से कोई सीट इनको मिल गयी तो यह आपस मे लड कर बुरा हाल करेंगे ।